देश -विदेशस्लाइडर

दो ट्रकों की हुई आपस में भिड़ंत… टकराने के बाद ट्रकों में लगी आग… चार लोग जिंदा जले…

अजमेर: अजमेर- ब्यावर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह हुए एक सडक़ हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा दो ट्रकों की आमने सामने की टक्कर से हुआ।

पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह यह हादसा अजमेर के आदर्श नगर पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ। सीमेंट के थैले लेकर जा रहा ट्रैक सडक़ डिवाइडर तोडक़र सामने से आ रहे ट्रक में जा टकराया। इससे ट्रकों में आग लग गई और दोनों ट्रक के ड्राइवर व खलासी जिंदा जल गए।

अग्निशमक दलों को आग बुझाने में दो घंटे लगे और राजमार्ग पर एक तरफ वाहनों को रोकना पड़ा। मृतकों की पहचान जयपुर के सुरेश व संजय तथा थानागाजी के जगदीश के रूप में हुई है। एक अन्य मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Back to top button
close