क्राइमवायरल

रात को सो रहा था पति…तभी पत्नी और प्रेमी ने खेला ऐसा खेल कि….

प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मारने की कोशिश करने के आरोप में एक 28 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है। घटना महाराष्ट्र के पालघर जिले की है। 35 वर्षीय युवक का शरीर कई जगह से जल गया है, लेकिन वह अपने पड़ोसियों तक उस वक्त पहुंचकर खुद को बचाने में कामयाब रहा।



मंगलवार रात जब वह युवक सो रहा था तो उसकी पत्नी और उसके पति ने मिलकर खौलता हुआ तेल उस पर डाल दिया। तेल उसके सिर और चेहरे पर डाला गया था और उसके बाद उसके पैर बांधकर उस पर हथौड़ा से हमला कर दिया. यह जानकारी सीनियर पुलिस अधिकारी ने दी।
WP-GROUP

जख्मी युवक ने बताया कि वह उनसे बचकर किचन में भागा और उन पर बर्तन फेंकने शुरू कर दिए। इसके बाद वह पड़ोसियों के घर भागने में काबयाब रहा। बाद में उसे मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

यह भी देखें : 

VIDEO: कभी-कभी ऐसा भी होता है… बल्ले से निकल बाल सीधे घुस गई हेलमेट में…फिर क्या हुआ खुद ही देख लीजिए…

Back to top button
close