छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: विशेष लॉकडाउन का दूसरा सप्ताह…राजधानी की सड़कें रही सूनी…पुलिस सख्ती के आगे…

रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक शनिवार और रविवार को जारी विशेष लॉकडाउन का असर आज राजधानी रायपुर में देखने को मिला।

आम दिनों में भारी चहल-पहल वाली शहर की सड़कें आज पूरी तरह से वीरान नजर आई। चौक-चौराहों पर भी पुलिस की सख्ती चौकसी के चलते सड़कों पर वाहनों की आवाजाही सीमित नजर आई। लॉकडाउन का यह दूसरा सप्ताह है।



राजधानी के सबसे व्यस्त रहने वाले जयस्तंभ चौक, नगरीघड़ी चौक, पंडरी बस स्टैण्ड, कोतवाली चौक, पुरानीबस्ती इलाका, तात्यापारा चौक, महिला थाना चौक, फाफाडीह, स्टेशन चौक जैसे व्यस्त मार्गों पर भी आज वीरानी छाई रही।

पुलिस की सख्ती का ही असर है कि आज शनिवार को सख्ती के पहले दिन भी लोग अपने-अपने घरों में ही रहे। अतिआवश्यक कार्य होने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकलते दिखे।



इस सख्ती में चिकित्सा से जुड़े संस्थानों मेडिकल स्टोर्स, मेडिकल उपकरण की दुकानें, क्लीनिक, पैथालॉजी लैब, छोटे, बड़े अस्पताल आदि अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही चल रहे हैं।

वहीं अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों को पूरी तरह से बंद रखा गया है। आलम यह है कि दूध और दुग्ध उत्पाद से जुड़ी वस्तुओं के विक्रय को छोड़कर किराना आदि दुकानों को भी बंद रखा गया है।



लॉकडाउन के दौरान दो दिनों शनिवार और रविवार को जारी इस सख्ती का ही असर है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण काफी हद तक सीमित है और प्रदेश में स्थिति अभी भी नियंत्रण में बना हुआ है। हालंाकि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घट-बढ़ रही है, लेकिन यह आंकड़ा देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा कुछ भी नहीं है।

राहत की बात यह भी है कि राज्य के अधिकांश जिले पूरी तरह से ग्रीन जोन में है। राज्य सरकार की मंशा है कि जल्द से जल्द इस वायरस के संक्रमण को प्रदेश में पूरी तरह से समाप्त किया जाए।

ज्ञात हो कि देशभर में जारी लॉकडाउन-3 का कल अंतिम दिन है। देश में जारी लॉकडाउन कल के बाद समाप्त होगा अथवा लॉकडाउन-4 की शुरूआत होगी, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।

Back to top button
close