देश -विदेश
गोंडवाना एक्सप्रेस की एक बोगी पटरी से उतरी

आगरा। दिल्ली से आगरा आ रही गोंडवाना एक्सप्रेस की एक बोगी आगरा के फरह के पास पटरी से उतर गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आगरा-मथुरा बॉर्डर के पास जलालपुर गांव के करीब शनिवार देर रात यह हादसा हुआ। रेलवे के एक सूत्र ने बताया कि जब यह हादसा हुआ ट्रेन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टाफ की सतर्कता की वजह से बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। फरह स्टेशन के पास रेलवे स्टाफ ने ट्रेन में कुछ तकनीकी गड़बड़ी देखी थी। गोंडवाना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण दिल्ली-आगरा रूट भी प्रभावित हुआ है।