
देशभर में आज दिवाली की धूम है और लोग हर्षोउल्लास के साथ रोशनी के त्योहार का जश्न मना रहे हैं. इस दौरान देशभर के मंदिरों को सजाया गया है. देश के अलग-अलग हिस्सों से दिवाली का जश्न मनाते लोगों की तस्वीरें सामने आई हैं. देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवान भी दिवाली का जश्न मना रहे हैं. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने उत्तराखंड में 14,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक सीमा चौकी पर दिवाली मनाई. ITBP द्वारा जारी तस्वीरों में जवानों को जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है.
देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवान भी दिवाली का जश्न मना रहे हैं. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने उत्तराखंड में 14,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक सीमा चौकी पर दिवाली मनाई. ITBP द्वारा जारी तस्वीरों में जवानों को जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है. छत्तीसगढ़ में भी ITBP के जवानों ने दिवाली का जश्न मनाया. इस दौरान जवानों को हाथों में मोमबत्ती लिए हुए रोशनी के त्योहार को खुशी के साथ मनाते हुए देखा गया. जवानों ने रंगोली भी बनाई और देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं.
दिवाली के मौके पर जवानों ने राजनांदगांव में ITBP जवानों को पटाखे जलाते हुए भी देखा गया. वहीं, जवानों ने एक पंक्ति में दीयों को लगाया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज जवानों के साथ दिवाली मनाई है. पीएम मोदी गुरुवार को दिवाली के मौके पर जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पहुंचे और जवानों के साथ दिवाली मनाई. इस दौरान पीएम ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि 2016 (सर्जिकल स्ट्राइक) भारतीय सेना की क्षमता और पेशेवर दक्षता को दिखाता है.
#Himveers celebrating #Deepavali2021 in Rajnandgaon, Chhattisgarh.#Diwali #Deepavali pic.twitter.com/yWfOBxVPZK
— ITBP (@ITBP_official) November 4, 2021
#Himveers celebrating #Deepavali2021 in Chhattisgarh.#Diwali
Happy #Deepavali pic.twitter.com/K8R74NI94i— ITBP (@ITBP_official) November 4, 2021