Breaking Newsखेलकूदट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

VIDEO: बरकरार है क्रिस गेल का जलवा… इस पाकिस्तानी बॉलर के छुड़ा दिए छक्के…एक ओवर में ठोंक डाले 32 रन…

क्रिस गेल जब पूरे रंग में हों, तो उन्हें रोकना मुश्किल होता है। 39 साल का यह कैरेबियाई धुरंधर इन दिनों कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल टी-20 लीग में तूफानी बल्लेबाजी कर रहा है।

शुक्रवार को कनाडा के ब्रैम्पटन मैदान पर गेल ने वैंकुवर नाइट्स की ओर से खेलते हुए एडमोन्टन रॉयल्स के खिलाफ महज 44 गेंदों में 94 रनों की धमाकेदार पारी खेली। क्रिस गेल ने एडमोन्टन रॉयल्स के पाकिस्तानी गेंदबाज शादाब खान के एक ओवर में चार छक्के और दो चौके की मदद से 32 रन लूटे।



शादाब खान पारी का 13वां ओवर फेंकने आए. फिर क्या था, गेल ने 20 साल के इस लेग स्पिनर की पहली दो गेंदों पर लगातार छक्के के बाद दो लगातार चौके जमाए और इसके बाद बाकी दो गेंदों पर फिर दो छक्के जड़ दिए।
WP-GROUP

शादाब का ओवर समाप्त होने तक गेल की टीम को 42 गेंदों पर 27 रन ही चाहिए थे। गेल हालांकि आगे कुछ नहीं कर पाए, वह 44 गेंदों पर 94 रन बनाकर बेन कटिंग की गेंद पर आउट हो गए। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और नौ छक्के उड़ाए।

रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 165 रनों का स्कोर बनाया था. जवाब में गेल की ताबड़तोड़ पारी की मदद से नाइट्स ने 16.3 ओवरों में ही चार विकेट पर 166 रन बना मैच जीत लिया।

यह भी देखें : 

जन्मदिन मनाकर लौट रही थी युवती…चार युवक अगवा कर ले गए…फिर बारी-बारी से किया ये घिनौना काम…

Back to top button
close