वायरल

सामान रखने के कंपार्टमेंट में इस हाल में मिली एयर होस्टेस…यात्रियों के उड़े होश…

अमेरिकी एयरलाइन की एक फ्लाइट में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल फ्लाइट में एयर होस्टेस यात्रियों के सामान रखने के कंपार्टमेंट बॉक्स में एक एयर होस्टेस लेटी मिली हैं, जिसे देखकर सब हैरान रह गए।



बुधवार को यह फ्लाइट नैशविले से फिलाडेल्फिया जाने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही कंपार्टमेंट को खोलने पर उसमें एक एयर होस्टेस नजर आई। वेरोनिका लॉयड ने ट्विटर पर एयरलाइन को टैक कर लिखा कि मैं यह सब देखकर हैरान थी।


WP-GROUP

उन्होंने लिखा कि वह 10 मिनट तक वहां लेटी रहीं, इससे मुझे लगा कि वह मजाक कर रही है या यात्रियों को हंसाने के लिए ऐसा कर रही है। इसके बाद एयरलाइन नें अपने जवाब में कहा कि हमारे कर्मचारियों को उनके हास्य के लिए जाना जाता है। जो एयरहोस्टेस ने किया वह उसी का हिस्सा है। यह हमारी पहचान है।

यह भी देखें : 

बस्तर में मूसलाधार बारिश…नदी-नाले उफान पर…सैकड़ों गांवों का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क…

Back to top button
close