
बीजापुर। सुकमा और बीजापुर जिले में पिछले 16 घंटों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नालों में बाढ़ आने से जिला मुख्यालय का सैकड़ों गांवों से संपर्क टूट गया है।
बस्तर में बारिश कहर बरपा रही है। बारिश के चलते जिले के लोगों को जन जीवन प्रभावित हो गया है। वहीं जिला प्रशासन बारिश से किसी को भी जान माल की हानि न हो इसके लिए मुश्तैजी बनाई हुई है।
जिले के सीमावर्ती नदी इंद्रवती समेत जिले के सभी छोटे-बड़े नाले उफान पर हैं। बासागुड़ा, चेरपाल, तोयनार, मिरतुर, फरसेगढ़ समेत दर्जनभर से अधिक छोटे नाले में पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। बारिश के चलते सैकड़ो गांव टापू में तब्दील हो गया है। बाढ़ प्रभावित गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटा गया है।
यह भी देखें :