वायरल

जुआरी पति ने जुए में पत्नी को लगा दिया दांव पर…हारने पर दोस्तों ने किया गैंगरेप…इसके बाद भी नहीं सुधरा और…

जौनपुर। एक युवक को जुआ और शराब की इस कदर लत थी कि वह अपनी पत्नी को ही दाव पर लगा दिया। हार गया तो पत्नी को अपने दोस्तों के हवाले कर दिया। दोस्तों ने भी महिला पर रहम नहीं किया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की है।

जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र निवासी महिला ने कोर्ट में अर्जी दी कि उसकी शादी शाहगंज में हुई थी। कोर्ट में बताया कि उसका पति शराब पीता है और जुआ खेलता है। आरोप है कि जब वह ससुराल में रहती थी, तो उस दौरान उसके दोस्त अरुण और रिश्तेदार अनिल घर पर आते थे।



पत्नी ने बताया कि घर में ही शराब और जुआ चलता था। एक दिन पति के पास रुपये खत्म होने पर उसे ही दांव पर लगा दिया और हार गया। उसके बाद अरुण और अनिल ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद वह अपने मायके चली आई।


WP-GROUP

दिसंबर 2018 को पति ने पत्नी के मायके आकर उससे क्षमा मांगी और आगे से ऐसी गलती नहीं होने का वादा किया। इसके बाद पत्नी, पति के साथ गाड़ी में बैठ कर ससुराल के लिए रवाना हो गई। बीच में ससुराल आते वक्त पति ने गाड़ी रोक ली। जहां से रास्ते में ही गाड़ी में आकर अरुण और अनिल बैठ गए। दोनों ने फिर से उसके साथ गैंगरेप किया।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़:CRPF की महिला कमांडो के सामने नक्सली ने टेके घुटने…IED ब्लास्ट करने में मास्टर माइंड दो गिरफ्तार…

Back to top button
close