
पेंड्रा। कोरोना को लेकर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से राहत भरी खबर आई है। वहां से भेजे गए सभी 102 कोरोना सैंम्पल जांच रिपोर्ट में नेगेटिव आई है। कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने की पुष्टि की है। ज्ञात हो कि डिंडौरी जिला निवासी कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आने वाले 102 लोगों को कवारेंटाइन के बाद भेजा गया था सैम्पल।