क्राइमछत्तीसगढ़

नशे की लत व महंगे शौक ने युवकों को बना दिया चोर…पलक झपकते पार कर देते थे मोबाइल…खुला राज ऐसे…

रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढिय़ारी निवासी चार युवकों को नशे की लत व महंगे शौक ने चोर बना दिया। बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देते थे। राहगीरों के पाकिट से पलक झपकते मोबाइल पार कर देते थे। पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।




गुढिय़ारी थाना के गोकुल नगर निवासी दिनेश कुमार धीवर के घर तीन दिन पहले हुए चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। चोर और कोई नहीं मोहल्ले के ही जयराम धु्रव, सूरज सारथी, देवेन्द्र ताण्डी और सूरज यादव हैं। चारों युवक नशे की लत और अन्य महंगे शौक पूरा करने चोरी करते थे। 
WP-GROUP

आरोपी जयराम धु्रव पूर्व में भी हत्या के प्रयास एवं चोरी के प्रकरणों में जेल जा चुका है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 5 नग मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस आरोपियों से मोबाइल चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है।

यह भी देखें : 

चलती कार में अचानक लगी आग…लॉक हो गया ऑटोमैटिक गेट… जिंदा जल गया ड्राइवर… 2 गंभीर रूप से झुलसे…

Back to top button
close