छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : बनियान-टॉवेल में चौकी पहुंच गएचौकी प्रभारी… जानें वजह…

मरवाही : गौरेला, पेंड्रा, मरवाही जिले के कोटमीकला पुलिस चौकी प्रभारी का टॉवेल और बनियान पहनकर चौकी पहुंचने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार गौरेला, पेंड्रा, मरवाही जिले के कोटमीकला पुलिस चौकी प्रभारी सोमवार को टावेल और बनियान में ही चौकी पहुंच गए हैं।

40 डिग्री तापमान में जब चौकी प्रभारी को गर्मी लगी तो इन्होने तमाम नियम कायदों को ताक पर रखकर टावेल और बनियान में ही चौकी पहुंच गए।

दरअसल कोटमीकला पुलिस चौकी के प्रभारी चंदन सिंह के अवकाश में होने पर यहां का प्रभार राजेन्द्र सिंह ठाकुर को दिया गया है।

इलाके में पड़ रही गर्मी का असर इन पर भी दिखाई दिया और खाना खाने के बाद साहब टावेल लपेटकर और बनियान पहनकर ही कोटमीकला चौकी में पहुंच गए।

जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी गलती को स्वीकारी पर इसका दोष मौसम पर मढ़ दिया। फिलहाल इस मामलेंं की शिकायत या जांच के संबंध में जानकारी नही मिली है।

Back to top button
close