छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में शुरू हुआ ‘कृषक ऋण माफी तिहार’…सहकारी समितियों में 30 जुलाई तक…तो सहकारी बैंकों में 1 अगस्त से होगा सिलसिला…देखें पूरा विवरण…

रायपुर। राज्य शासन द्वारा लोक हित में किसानों के माफ किए गए अल्पकालीन कृषि ऋण की जानकारी देने के लिए प्रत्येक प्राथमिक साख सहकारी समिति मुख्यालय में ‘कृषक ऋण माफी तिहार’ का आयोजन का सिलसिला आज से शुरू हो गया है, जो 30 जुलाई तक चलेगा।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा मुख्यालय पर 1 से 10 अगस्त मध्य, जिला स्तर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में 10 से 15 अगस्त तक ऋण माफी तिहार आयोजित किए जाएंगे। जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय ऋण माफी तिहार में प्रभारी मंत्री मुख्य अतिथि होंगे।



समिति स्तर पर आयोजित होने वाले ऋण माफी तिहार में संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, संचालक मंडल के सदस्य, सभी ऋणधारी कृषकों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को आमंत्रित किया जाएगा। ऋण माफी तिहार में समिति द्वारा किए गए ऋण माफी, कृषकों द्वारा इस वर्ष लिए गए खाद, बीज एवं नगद ऋण का वाचन किया जाएगा।

तिहार में कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य और पशुपालन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहकर कृषकों को विभागीय जानकारी एवं परामर्श देंगे। इस अवसर पर राज्य शासन के महत्वकांक्षी सुराजी गांव योजना (नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी) से संबंधित गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। राजस्व विभाग द्वारा शिविर लगाकर नामांतरण बटवारा की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा चिन्हांकित स्थल पर गणमान्य नागरिकों द्वारा वृक्षारोपण भी किया जाएगा।


WP-GROUP

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा मुख्यालय में 1 से 10 अगस्त मध्य आयोजित होने वाले ऋण माफी तिहार में कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य और पशुपालन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहकर कृषकों को विभागीय जानकारी एवं परामर्श देंगे।

इसके अलावा समस्याओं के समाधान पर विचार कर भविष्य की कार्ययोजना की जानकारी दी जाएगी। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक भी अनिर्वाय रूप से उपस्थित रहेंगे।

तिहार में जिला पंचायत के सदस्य, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष जनपद पंचायत के अध्यक्ष और सदस्य, पंचायत पदाधिकारी, बैंक के संचालक मंडल के सदस्य, अग्रणी कृषक, गणमान्य नागरिक तथा जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया जाएगा।



जिला स्तर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में 10 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले ऋण माफी तिहार में कृषि एवं विकास मॉडल पर चर्चा की जाएगी और कृषकों की समस्याओं तथा जिले में ऋण माफी के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

इस अवसर पर कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य और पशुचिकित्सा महाविद्यालयों के फेकल्टी मेंबर एवं कृषि विकास केन्द्र एवं कृषि विश्वविद्यालय द्वारा जिले के संबंध में उन्नत उद्यानिकी, मत्स्य और पशुपालन के संबंध में पंचायत और सहकारी प्रतिनिधियों से चर्चा कर कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/07/IMG-5.pdf” title=”IMG (5)”]

यह भी देखें : 

VIDEO: खाद्य मंत्री भगत ने किया देर रात धान संग्रहण केंद्र का निरीक्षण…उठाव नहीं होने से हुए नाराज…राशनकार्ड नवीनीकरण कार्य का लिया जायजा…आदर्श गौठान चरोटा में किया पौधारोपण….

Back to top button
close