छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: खाद्य मंत्री भगत ने किया देर रात धान संग्रहण केंद्र का निरीक्षण…उठाव नहीं होने से हुए नाराज…राशनकार्ड नवीनीकरण कार्य का लिया जायजा…आदर्श गौठान चरोटा में किया पौधारोपण….

बालोद। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत कल जिले के प्रवास थे। उन्होंने जिले के फुंडा धान संग्रहण केंद्र का रात 10 बजे औचक निरीक्षण किया।

धान का उठाव नहीं होने से मंत्रीजी नाराज हो गए। उन्होंने एमडी मार्कफेड को फुंडा केंद्र का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही धान नहीं उठाने वाले राइस मिलर का डीओ रद्द करने के निर्देश दिए।



ज्ञात हो कि मंत्री अमरजीत भगत कल जिले के प्रवास थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिले के चहुॅमुखी विकास के लिए टीम भावना से कार्य करें। जिले के विकास से ही प्रदेश का विकास होगा। मंत्री भगत कल शाम संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में उन्हें निर्देशित किया।

उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकंाक्षी सुराजी गॉव योजना के तहत नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी के लिए किए जा रहे कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराएं।

उन्होंने जिले में राशन कार्डों के नवीनीकरण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण तथा स्कूलों में पेयजल और शौचालय की जानकारी ली।
WP-GROUP

इससे पहले उन्होंने विकासखण्ड के ग्राम लाटाबोड़ और ग्राम पड़कीभाट के ग्राम पंचायत भवन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत किए जा रहे राशनकार्डों के नवीनीकरण कार्य का जायजा लिया। मंत्री भगत ने राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए आए लोगों से चर्चा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

ग्राम पंचायत लाटाबोड़ में बताया गया कि वहां कुल 517 राशन कार्डधारी हितग्राही हैं, जिसमें से 336 हितग्राहियों के राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन जमा हो चुका हैं। ग्राम पंचायत पड़कीभाट में बताया गया कि वहां 389 राशनकार्डधारी हितग्राही हैं, जिसमें से 300 राशनकार्डधारी हितग्राहियों के राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन जमा हो चुका है।



श्री भगत ने महावृक्षारोपण अभियान के तहत कल बालोद विकासखण्ड के ग्राम चरोटा के आदर्श गौठान में आम का पौधा लगाया। उन्होंने वृक्षारोपण पश्चात गौठान और चारागाह का अवलोकन किया।

उन्होंने कहा कि शासन की महत्वाकंाक्षी नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगी। बालोद विधायक संगीता सिन्हा और गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने भी पौधा लगाया।


यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: कृषक ऋण माफी तिहार…ऋण के लिए किसानों को भटकने की जरूरत नहीं…दिया जा रहा है सभी को कर्ज…

Back to top button
close