वायरल

शादी के कुछ महीने बाद ही पत्नी को होने लगा था शक…कराने लगी जासूसी…एक दिन पति को गर्लफ्रेंड के साथ कार में देख बनाने लगी VIDEO… तभी प्रेमिका ने किया ऐसा काम कि…

उत्तरप्रदेश के नोएडा में कार में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पति को देख पत्नी वीडियो बनाने लगी थी। तभी प्रेमिका ने उस पर कार चढ़ा दी। इससे महिला घायल हो गई।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, पीडि़त महिला नोएडा सेक्टर-75 की पॉश सोसायटी में रहती है. वह मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करती है. वहीं, पति सेक्टर-126 स्थित एक आईटी कंपनी में काम करता है.



दोनों में पहले से जान-पहचान थी. जिसके बाद इन्होंने जनवरी 2017 में शादी की थी। अभी कुछ माह महले पत्नी को पति की गतिविधियों पर शक होने लगा था। इस बारे में पता लगाया तो ऑफिस की एक लडक़ी से अफेयर होने की जानकारी मिली।

पत्नी उस पर नजर रखने और सबूत जुटाने में लग गई. किसी अन्य की मदद से पति की एक्टिविटी की जानकारी ले रही थी. 15 जुलाई की शाम 7 बजे पता चला कि पति उसी लडक़ी की कार में घूम रहा है. जानकारी मिलते ही पत्नी ऑटो से पहुंची।
WP-GROUP

महिला ने पुलिस को बताया कि उसने जब दोनों को कार में देखा तो पति को फोन किया मगर पति ने फोन नहीं उठाया. महिला उस कार के सामने जा पहुंची और सबूत के लिए वीडियो बनाने लगी।

इसे देख पति की गर्लफ्रेंड ने कार चला दी जिससे टकराकर महिला गिर गई. इसके बाद महिला ने सेक्टर-49 थाने में उस लडक़ी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी।

यह भी देखें : 

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान आज…कौन लेगा धोनी की जगह?…इन नए चेहरों को मिल सकता है मौका…इनकी छुट्टी तय…

Back to top button
close