छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: राज्य में फिलहाल अच्छी बारिश के संकेत नहीं…उमस, गर्मी से प्रदेशवासी हुए बेहाल…

रायपुर। राज्य भर में बारिश की गतिविधियों पर लगे अल्पविराम के बाद तेजी से बढ़ रहे तापमान ने लोगों को उमस से बेहाल कर दिया है। इधर मौसम विभाग ने भी निकट भविष्य में अच्छी बारिश की संभावनाओं से इंकार किया है। बारिश नहीं होने से किसान चिन्तित हैं। फसलों को पानी की आवश्यकता है।

मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट के अनुसार कल बनी द्रोणिका आज आगे बढ़कर हिमालय की तराई वाले इलाकों की ओर निकल गई है। इसके अलावा फिलहाल कोई चक्रवाती सिस्टम अथवा कम दबाव का क्षेत्र भी नहीं बन रहा है। यही वजह है कि प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश की गतिविधियों पर इस समय विराम लग गया है।

वर्तमान में एक द्रोणिका बनी हुई है जो कि उत्तर-पूर्वी बिहार से लेकर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जा रही है, यह द्रोणिका झारखंड और पश्चिम बंगाल के गांगई वाले इलाकों के ऊपर से होकर गुजर रही है।



फिलहाल छत्तीसगढ़ के ऊपर अथवा आसपास के इलाकों में कोई भी चक्रवाती सिस्टम या कोई द्रोणिका नहीं बनी है। इन परिस्थितियों में प्रदेश में अच्छी बारिश के फिलहाल संकेत नहीं मिल रहे हैं।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि राज्य में व्यापक रूप से अथवा चौतरफा बारिश के लिए छत्तीसगढ़ के ऊपर अथवा छत्तीसगढ़ के निकट कोई तगड़ा सिस्टम बनना जरूरी है। लेकिन हाल-फिलहाल में ऐसा कोई सिस्टम तैयार नहीं हुआ है।

लिहाजा आने वाले 2-3 दिनों तक प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार नहीं हैं। दूसरी ओर हवा के साथ आ रही नमी और स्थानीय प्रभाव के चलते राज्य में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
WP-GROUP

इधर राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश की गतिविधियों पर लगे अल्पविराम के बाद आसमान साफ होने लगा है। सूरज की तीखी धूप और वातावरण में व्याप्त नमी के असर से उमस बढ़ गई है।

लिहाजा राजधानीवासियों के साथ ही प्रदेशवासी भी इस समय उमस से बेहाल हो गए हैं। बारिश के दौरान जहां अधिकतम तापमान का आंकड़ा 27 डिग्री तक पहुंच गया था तो वहीं अब बारिश थमने और मौसम खुलने के साथ ही अधिकतम तापमान का आंकड़ा बढ़कर 34.4 डिग्री तक पहुंच गया है।

यह भी देखें : 

15 दिनों में 2 बार लग रहा ग्रहण…16 जुलाई को चंद्र ग्रहण…प्राकृतिक आपदाओं की आशंका…कहीं भयंकर बाढ़ का खतरा…तो कहीं खतरनाक सूखे की आशंका…

Back to top button
close