वायरल

जिम में महिला ने उठा लिया भारी वजन, फिर जो हो गया आप सोच भी नहीं सकते- देखें वीडियो…

जिम में दिखावे के चक्कर में ज्यादा वजन उठाना कितना खतरनाक साबित हो सकता है इस बात का अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो से लगाया जा सकता है. ये वीडियो उन लोगों के लिए एक सीख है जो जिम में बिना सोचे समझे किसी सपोर्ट के बिना ही ज्यादा वजन उठाने लगते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला जिम में खड़ी रहती है. लेकिन अचानक पता नहीं उसे क्या होता और वो भारी भरकम प्लेटों से लदे रॉड को बिना किसी सपोर्ट के उठा लेते हैं. लेकिन उसे क्या पता था कि उसका अंजाम क्या होगा. महिला की मौके पर ही मौत हो जाती है.

बिना किसी सपोर्ट के वजन उठाना पड़ा भारी
सोशल मीडिया पर जिम का यह दिल दहला देने वाला वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो मेक्सिको का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जिम में पहले महिला एक लड़की से काफी देर तक बात करती रहती है. फिर अगले ही पल वो रॉड को उठाने पहुंच जाती है. हैरानी की बात है कि प्लेटों से लदे रॉड का वजन काफी ज्यादा था लेकिन महिला ने किसी से मदद मांगनी भी जरूरी नहीं समझा. देखते ही देखते वो रॉड उठा लेती है. वजन ज्यादा होने के कारण रॉड उसके गर्दन पर ही गिर जाता है और वो वहीं चित हो जाती है.

Back to top button
close