खेलकूदवायरल

इस क्रिकेटर की पत्नी से हुई धोखाधड़ी…पहुंची थाने और…

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती सहवाग ने अपने साथ हुए फ्रॉड की एफआईआर ईओडब्ल्यू सेल में दर्ज कराई है। आरती ने बताया कि वो रोहित कक्कर नाम के एक शख्स की फर्म में पार्टनर बनी थीं. दिल्ली के अशोक विहार बेस्ड फर्म पर आरती सहवाग का आरोप है रोहित कक्कर समेत करीब 6 दूसरे लोगों ने उनके साथ धोखा किया.



इस फर्म के लोगों ने बिना आरती सहवाग की जानकारी के एक दूसरी फर्म बिल्डर कंपनी को बताया कि उनकी फर्म के साथ वीरेंद्र सहवाग जैसे फेमस क्रिकेटर की पत्नी जुड़ी हैं और इसमें उनके पति के नाम का भी इस्तेमाल किया और उस फर्म से करीब साढ़े चार करोड़ रुपए का लोन लिया। जिसके लिए आरती सहवाग के फर्जी सिग्नेचर भी करे।
WP-GROUP

आरती का आरोप है जब वो पार्टनर बनी थीं तो बात यह तय हुई थी कि बिना उनकी इजाजत के कोई काम नहीं होगा. फिलहाल आरती सहवाग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू सेल ने आरोपियों के खिलाफ 420 धारा के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी देखें : 

महिला टीचर छात्र से बनाती थी संबंध…अपनी कार और क्लासरूम में बुलाकर मनाती थी रंगरेलियां…App के जरिए पैरेंट्स ने पकड़ा…

Back to top button
close