क्राइमवायरल

महिला टीचर छात्र से बनाती थी संबंध…अपनी कार और क्लासरूम में बुलाकर मनाती थी रंगरेलियां…App के जरिए पैरेंट्स ने पकड़ा…

एक महिला टीचर अपने ही क्लास के नाबालिग बच्चे से संबंध बनाती थी। टीचर बच्चे को अश्लील मैसेज भी भेजा करती थी। महिला टीचर अपनी कार और क्लासरूम में बच्चे को बुलाकर संबंध बनाती थी।

छात्र से बनाती थी संबंध के लिए इमेज परिणाम

 

पीडि़त बच्चे के पैरेंट्स ने जब बेटे के व्यवहार में तब्दीली देखी तब जानकारी जुटानी शुरू की। छात्र के पैरेंट्स ने एक ऐप के जरिए मामले का पता लगाया। महिला टीचर को 20 साल जेल की सजा सुनाई गई है।



ये मामला अमेरिका के एरिजोना का है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान 28 साल की शादीशुदा महिला टीचर ने कहा मैं एक अच्छी और सच्ची इंसान हूं जिसने गलती की और इसके लिए काफी अफसोस है। टीचर ने कहा कि वह समाज के लिए किसी भी तरह खतरा नहीं है।

File Photo

टीचर ने जज से यह भी कहा कि वह जेल में नई डिग्री हासिल करना चाहती हैं, ताकि जेल से बाहर आने पर नई जिंदगी शुरू कर सकें। हालांकि, कोर्ट के फैसले में ये शर्त रखी गई है कि टीचर को अच्छे व्यवहार के बदले जेल से नहीं छोड़ा जाएगा।
WP-GROUP

जेल से बाहर आने के बाद टीचर को सेक्स ऑफेंडर रजिस्टर में नाम दर्ज कराना होगा। 6 क्लास के बच्चों को पढ़ाने वाली टीचर को मार्च 2018 में गिरफ्तार कर लिया गया था।

महिला टीचर 13 साल के छात्र से बनाती थी संबंध, ऐप से पैरेंट्स ने पकड़ा

पीडि़त बच्चे के पैरेंट्स ने जब बेटे के व्यवहार में तब्दीली देखी तो उन्होंने एक पैरेंटल कंट्रोल ऐप उसके फोन में इंस्टॉल कर दिया। यह ऐप मैसेजिंग ऐप पर होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखता है।

महिला टीचर 13 साल के छात्र से बनाती थी संबंध, ऐप से पैरेंट्स ने पकड़ा

 

ऐप के जरिए ही पैरेंट्स को छात्र और टीचर के बीच होने वाली आपत्तिजनक बातचीत की जानकारी मिली। पूछताछ करने पर पीडि़त बच्चे से विस्तार से जानकारी दी और संबंध बनाना स्वीकार किया।

यह भी देखें : 

हाईवा ने दो बाइक सवार को रौंदा… गुस्साए ग्रामीणों ने 6 ट्रक फूंकें…

Back to top button
close