छत्तीसगढ़स्लाइडर

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर साधा निशाना…कहा मोदी सरकार एक बार फिर…कर रही है सौतेला व्यवहार…ईपीसीए की रिपोर्ट झुकी भाजपा की तरफ…

दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर सौतेले व्यवहार करने का आरोप लगाया है। पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में मेट्रो फेज 4 को लेकर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच कई बार पत्राचार हुए। इसी संबंध में एक रिपोर्ट बनाकर सुप्रीम कोर्ट को सौंपी है, जिस पर आम आदमी पार्टी को संदेह है।

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगायाहै कि जिस प्रकार से ईपीसीए ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में रखी है, उसको लेकर मेरे मन में संदेह पैदा हुआ है। ईपीसीए द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट को अगर ध्यान से पढ़ा जाए, तो यह साफ तौर पर नजर आता है कि यह पूरी की पूरी रिपोर्ट भाजपा की तरफ झुकी हुई है।



सौरभ भारद्वाज के मुताबिक दिल्ली सरकार ने मेट्रो फेज 4 के संबंध में दो बातें रखी है। पहली यह कि फेज वन, टू और थ्री में मेट्रो के लिए जो जमीन खरीदी जाती है, उसके लिए आधा पैसा दिल्ली सरकार देती है और आधा पैसा केंद्र सरकार देती है। दूसरा यह कि मेट्रो को चलाने में जो भी घाटा होता था, उसको भी केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार आधा-आधा वहन करते थे।

हालांकि यह बड़े ही आश्चर्य की बात है कि अब मेट्रो फेज 4 में केंद्र सरकार का कहना है कि मेट्रो के लिए जो जमीन खरीदी जानी है, उसका सारा पैसा दिल्ली सरकार दे। साथ ही मेट्रो को चलाने में जो भी घाटा हो, वो भी सारा घाटा दिल्ली सरकार ही वहन करे, जो कतई ठीक नहीं है।


WP-GROUP

सौरभ ने कहा कि जब मेट्रो में किराया बढ़ाने की बात हो, तो केंद्र सरकार कहती है कि निर्णय हम लेंगे। जब मेट्रो में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का मुद्दा होता है, तो केंद्र सरकार कहती है कि इस पर निर्णय हम लेंगे।

परंतु जब मेट्रो फेज 4 के लिए जमीन खरीदने की बात आती है, तो केंद्र सरकार कहती है कि सारा पैसा दिल्ली सरकार देगी। मेट्रो के संचालन में होने वाले घाटे को भी दिल्ली सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का ऐसा बर्ताव अमानवीय और असंवैधानिक है।

यह भी देखें : 

ये कंपनी अपने कर्मचारियों को देने वाली हफ्ते में तीन दिन की छुट्टी…जिसने भी पढ़ा…मुंह से बस यही निकला- वाह! कंपनी हो तो ऐसी…

Back to top button
close