भगवान बचाए ऐसे डॉक्टरों से…! बुखार की जांच कराने गया था ‘युवक’…बता दिया ‘गर्भवती’…फिर पहुंचा क्लीनिक तो…

मध्यप्रदेश के भिंड जिले से एक ऐसी खबर निकलकर आ रही है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, यहां एक युवक बार-बार बुखार आने की शिकायत को लेकर डॉक्टर के यहां पहुंचा था।
डॉक्टर ने कुछ टेस्ट कराने की बात कही, युवक फिर पैथालॉजी लेब पहुंचा। पैथोलॉजी ने शाम को जो रिपोर्ट दी उसे देखकर युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई। रिपोर्ट में उसे गर्भवती दिखा दिया गया।
मीडिया की खबरों के अनुसार, भिंड जिले में फूफ कस्बे के श्याम पैथोलॉजी सेंटर पर सुरेश टायफाइड की जांच कराने पहुंचा तो उसे यहां से जो रिपोर्ट दी गई उसमें गर्भवती होना बता दिया गया। यह देख युवक घबरा गया और टायफाइड की सलाह देने वाले डॉ. वी.के. वर्मा के पास पहुंचा।
डॉक्टर ने रिपोर्ट देखने के बाद उसे समझाया कि ऐसा कुछ नहीं है, घबराओ नहीं. साथ ही उसे किसी दूसरी पैथोलॉजी पर टायफाइड की जांच कराने की सलाह दे दी लेकिन इसके बाद डॉ. वर्मा भी अपना क्लीनिक बंद कर फरार हो गया है। गलत रिपोर्ट की जानकारी लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और फूफ कस्बे की पैथोलॉजी पर छापेमारी कार्रवाई की।
यह भी देखें :