छत्तीसगढ़स्लाइडर

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग कारोबारियों पर हुआ सख्त…कहा अखाद्य रंगों का न करें उपयोग…दोषी पाए जाने पर लगेगा 10 लाख रूपए का जुर्माना

रायपुर। राज्य शासन के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कारोबारियों से खाद्य पदार्थों में अखाद्य रंगों का उपयोग नहीं करने को कहा हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने लोगों को सावधान किया है कि खाद्य कारोबारियों द्वारा खाद्य पदार्थों में अखाद्य रंगों का उपयोग किया जा रहा है, जबकि अखाद्य रंग के पैकेट या डिब्बे में स्पष्ट लिखा होता है कि यह रंग खाद्य पदार्थ के लिए नहीं है।

इन अखाद्य रंगों का इस्तेमाल ज्यादातर चाट के ठेलों, जलेबी दुकान, होटलों आदि में किया जाता है। इसी तरह मिठाई, लड्डू आदि में चांदी वर्क की जगह एल्यूमिनियम वर्क का उपयोग हो रहा है।





WP-GROUP

अखाद्य रंगों के खाद्य पदार्थों में मिलावट से आंतों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचता है जो बाद में कैंसर का कारण बनता है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 की धारा-59 के तहत खाद्य पदार्थों में अखाद्य रंग के उपयोग पर आजन्म कारावास एवं 10 लाख रूपए जुर्माना की सजा हो सकती है।

यह भी देखें : 

डायरिया से बचाएगा रोटा वायरस…11 जानलेवा बीमारियों के लिए सिर्फ टीडी वैक्सीन…टीएस सिंहदेव करेंगे दोनों टीकाकरण का शुभारंभ

Back to top button
close