वायरल

शताब्दी में सफर कर रहा था 72 वर्षीय वृद्ध… पहनावा देखकर TTI ट्रेन से ही उतार दिया…मचा हंगामा…

यूपी के इटावा में एक व्यक्ति को शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा करने से सिर्फ इसलिए रोक दिया गया क्योंकि उसने धोती-कुर्ता पहन रखा था और देखने से गरीब लग रहा था। इटावा में शताब्दी एक्सप्रेस के टीटीई पर बुजुर्ग को ट्रेन से उतारने का आरोप है. ट्रेन छूटने के बाद पीडि़त यात्री ने रेल थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी।



मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, दरअसल यह वाकया गुरुवार की सुबह का है जब इटावा स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस आकर खड़ी हुई तो रामअवध दास उसमें गाजियाबाद जाने के लिए सवार हो गए. 
WP-GROUP

लेकिन कथित तौर पर उनके पहनावे को देखकर टीटीई ने उन्हें ट्रेन से बाहर निकाल दिया. शताब्दी एक्सप्रेस के सी-2 कोच में कन्फर्म टिकट होने के बावजूद भी ट्रेन से उतारे जाने के बाद रामअवध दास ने रेल थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

यह भी देखें : 

PAK क्रिकेटर शोएब मलिक ने लिया संन्यास…पत्नी सानिया ने किया ये Tweet…

Back to top button
close