वायरल

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की खो गई है ये चीज…और वो मांग रहे हैं मदद…आप कर सकते हैं उनकी सहायता…

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वहीं अब अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट करके मदद की गुहार लगाई है। अमिताभ बच्चन ने मदद की ये गुहार एक खोई हुई चीज के लिए लगाई है।



अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है: अरे भैया मदद कीजिए। अभी मैंने जब संचय जल बेहतर कल अभियान के लिए एक video बना के उसे प्रकाशित किया था यहां, एक सज्जन Ef ने कुछ अपनी तरफ से दो शब्द लिखे थे, वो मिल नहीं रहे मुझे. कृपा उसे फिर से लिख दीजिए, शायद कुछ ऐसा लिखा था कि धरती जब संचालित करेगी जल


WP-GROUP

etc.
इस तरह अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर परिवार से मदद मांगी है और इस कोट को वापस मांगा है।

यह भी देखें : 

VIDEO : कांग्रेस विधायक की गुंडागर्दी… इंजीनियर पर फेंका बाल्टी से भरा कीचड़…पुल से बांधने की कोशिश…वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल…

Back to top button
close