ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

VIDEO : कांग्रेस विधायक की गुंडागर्दी… इंजीनियर पर फेंका बाल्टी से भरा कीचड़…पुल से बांधने की कोशिश…वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल…

महाराष्ट्र के कणकवली विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक नितेश राणे पर इंजीनियर के साथ मारपीट, गाली-गलौच करने और उसे कीचड़ से नहलाने का आरोप लगा है।



महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे और विधायक नितेश राणे गुरुवार को कणकवली के पास राजमार्ग का मुआयना करने के लिए पहुंचे थे।


WP-GROUP

इस दौरान राणे को जब मुंबई-गोवा राजमार्ग पर गड्ढे दिखाई दिए तो वह भडक़ गए। उन्होंने इंजीनियर प्रकाश शेडकर को वहां बुलाया और उनके साथ गाली-गलौच की। इसके बाद कीचड़ से भरी बल्टी का पानी उनके ऊपर डाल दिया।

इसके बाद उनके समर्थकों ने भी ऐसा किया। फिर इंजीनियर को पुल पर खड़ा करके उसे बांधने की कोशिश की। एक समाचार एजेंसी ने घटना का वीडियो जारी किया है। जिसमें राणे इंजीनियर से बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी देखें : 

कांग्रेस में नेतृत्व संकट…अगले हफ्ते होगी वर्किंग कमेटी की बैठक… चुना जाएगा अंतरिम अध्यक्ष…

Back to top button
close