
महासमुंद। कक्षा दसवी में सीबीएससी के परिणाम में 90.2 प्रतिशत की अंकों से टॉप करने वाली तरणप्रीत कौर का सम्मान प्रभारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा किया गया हैं। वेडनर मैमोरियल हायर सैकेंडरी स्कूल में अध्यनरत तरणप्रीत कौर ने स्कूल में टॉप किया है।
जिसकों लेकर 30 जून को कलेक्टोरेट में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर प्रदेश के आबकारी मंत्री व महसमुंद जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने तरणप्रीत का सम्मान करते हुए उनके उज्जव भविष्य की शुभाकामना दी। इस अवसर पर कलेक्टर जिले के कलेक्टर सुनील कुमार जैन भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
यह भी देखें :