वायरल

VIDEO: आपने महिलाओं को स्कूटी, बाइक और कार चलाते तो जरूर देखा होगा…पर चलती स्कूटर पर डांस करती ऐसी आंटी नहीं देखी होगी… देखिए वीडियो…

आपने महिलाओं और युवतियों को स्कूटी, बाइक और कार चलाते हुए जरूर देखा होगा, लेकिन चलती स्कूटर पर डांस करती 40-50 साल की आंटी शायद ही देखी होगी। तो चलिए हम आपको दिखा रहे ये वीडियो…जिसमें एक अधेड़ उम्र की ये आंटी कैसे रणबीर सिंह के गाने नशे सी चढ़ गई …में जमकर डांस कर रही है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही आंटी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आंटी, बॉलीवुड स्टार रणबीर सिंह की फिल्म के गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है। महज 18 सेकेंड् के वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक महिला मजे में स्कूटर पर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं।





WP-GROUP

ये वीडियो कब का है और कहां का है, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है और द.खबरीलॉल.कॉम ऐसे किसी स्टंट का भी समर्थन नहीं करता है। ये सिर्फ एक वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: मौसम विभाग ने दी चेतावनी…हो सकती है कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश…

Back to top button
close