
गुजरात के 2010 के आईएएस अधिकारी गौरव दहिया पर उनकी कथित रूप से उनकी दूसरी पत्नी लीनू सिंह ने कई सनसनीखेज आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि दहिया ने सॉफ्ट ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और फिर अंतरंग तस्वीरें खींच लीं। बाद में तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर जबरन शादी कर ली, जबकि दहिया पहले से ही शादीशुदा थे।
महिला का दावा है कि दहिया ने विवाहित होने के बावजूद उसे अंधेरे में रखकर फरवरी 2018 में शादी कर ली। हालांकि महिला को मालूम था दहिया पहले से ही शादीशुदा है, लेकिन उसने कहा था कि वह पत्नी से तलाक ले लेगा। तलाक के फर्जी कागजात दिखाकर मेरे साथ दूसरी शादी की थी।
दहिया ने अपने पर लगे आरोप में बचाव करते हुए कहा कि उन्हें फंसाया गया है और ब्लैकमेल किया जा रहा है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस पूरे मामले में गुजरात के चीफ सेक्रेटरी से रिपोर्ट मांगी है।
हालांकि महिला के इन आरोपों को आईएएस ने खारिज करते हुए कहा कि लीनू सिंह ने आत्महत्या की धमकी देकर खुद के साथ रिश्ता रखने के लिए मजबूर किया था। दोनों के बीच मर्जी से रिश्ता हुआ था लेकिन शादी और बच्ची की बात झूठी है।
यह भी देखें :
रायपुर : तय कीमत से ज्यादा पर बेची शराब तो 55 कर्मचारियों पर गिरी गाज…