क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : तय कीमत से ज्यादा पर बेची शराब तो 55 कर्मचारियों पर गिरी गाज…

रायपुर। कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन के निर्देशन में उपायुक्त आबकारी एल.एल. धु्रव के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम द्वारा जिलें में शराब की अवैध बिक्री पर लगातार कार्रवाई जारी है।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में बनी टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर ग्राम भैसमुंडी में 150 पाव, ग्राम भैंसा में 23 पाव और ग्राम सारागांव में 24 पाव अन्य प्रांत से निर्मित गोवा मदिरा जप्त कर उनके विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) का प्रकरण दर्ज किया गया।



आबकारी उपायुक्त ने बताया कि इन दिनों लगातार सूचना प्राप्त हो कि भारी मात्रा में अन्य प्रांत की देशी एवं विदेशी मदिरा छत्तीसगढ़ में आ रही हैै। सूचना के आधार पर रायपुर जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है।

जिले में जुलाई माह में 8 प्रकरण दर्ज किये गये है। जिसमें देशी मदिरा 312 बल्क लीटर एवं विदेशी मदिरा 30 बल्क लीटर जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा में प्रकरण दर्ज कर उक्त आरोपियों को जेल भेजा गया हैं। 
WP-GROUP

जिले में आबकारी अमले द्वारा मदिरा दुकानों में अधिक दर पर मदिरा विक्रय के 55 प्रकरण दर्ज कर 55 कर्मचारियों को सेवा से पृथक कर प्लेसमेंट एजेंन्सी के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है। इन कार्रवाईयों में आबकारी उप निरीक्षक जी.आर. आड़े, पंकज कुजूर, जेबा खान और सुप्रिया तिवारी का विशेष योगदान रहा।

यह भी देखें : 

जमीनों की गाइडलाइन दर आज से 30 प्रतिशत कम…कहीं खुशी तो कहीं गम…सर्वर डाउन होने से रजिस्ट्री कराने में पक्षकारों का छूट रहा पसीना…

Back to top button
close