वायरल

सेक्स क्राइम करने वालों का पोल खोल रही महिला…अब तक किया हजारों का पर्दाफाश…

एक महिला अपने फेसबुक पेज के जरिए सेक्स क्राइम करने वाले लोगों का पर्दाफाश कर रही हैं और सेक्स ऑफेंडर्स रजिस्टर बनाने की तैयारी कर रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड की रहने वाली महिला तानिया रॉय कहती हैं कि उन्होंने बीते 5 सालों में कई हजार लोगों के नाम का खुलासा किया है।

तानिया सेक्स और घरेलू हिंसा करने वाले लोगों की पहचान सार्वजनिक कर रही है। खास बात ये है कि वह ऑस्ट्रेलिया की सरकार से पहले ही अपना सेक्स एब्यूज ऑफेंडर रजिस्टर सार्वजनिक करने जा रही हैं।

तानिया ने कहा- मैं उन्हें (गृह मंत्री पीटर डटन) पीछे छोडऩे जा रही हूं। असल में ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री ने अप्रैल में ऐलान किया था कि वे बच्चों के साथ सेक्स क्राइम करने वालों का पब्लिक रजिस्टर तैयार करने जा रहे हैं।





WP-GROUP

बता दें कि अमेरिका में पहले से इस तरह के रजिस्टर का प्रावधान है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने सेक्स क्रिमिनल्स के पब्लिक रजिस्टर का सिस्टम तैयार करने पर करीब 54 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है।तानिया का कहना है कि वह सिर्फ 35 हजार में ऑनलाइन सेक्स रजिस्टर बनाने जा रही हैं।तानिया राय आरोपी और दोषी, दोनों ही तरह के आरोपियों की सूची बना रही हैं।

यह भी देखें : 

VIDEO: रायपुर: शराबी पति ने की पत्नी की हत्या…फिर खुद भी फांसी लगा कर ली खुदकुशी…

Back to top button
close