छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: रायपुर: शराबी पति ने की पत्नी की हत्या…फिर खुद भी फांसी लगा कर ली खुदकुशी…

रायपुर। राजधानी रायपुर के फुंडहर में बीती रात एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली। पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। आरोपी ने पत्थर से सिर कुचल कर अपनी पत्नी की हत्या की है।

बताया गया कि आरोपी युवक उमाकांत फुंडहर बस्ती पारा में रहता था। वह शराब पीने का आदि था। वह पेशे से गाड़ी चालक था। रोज वह शराब पीकर आता था और पत्नी चंपा बाई से मारपीट करता था।





WP-GROUP

कल रात में भी वह शराब पीकर आया था और पत्नी से विवाद कर रहा था। आज सुबह बस्ती वालों से उसकी पत्नी की लाश घर के पास बाड़ी में देखी। पास ही एक पेड़ पर वह भी फांसी पर लटक रहा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

यह भी देखें : 

7 महीने में RBI को दूसरा झटका…डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने दिया इस्तीफा…

Back to top button
close