वायरल

हैरान कर देगी ये घटना… चूड़ी और मंगलसूत्र पहन TikTok VIDEO बनाने की तैयारी में था 12 साल का ये मासूम….बाथरूम में ऐसे मिली लाश…

राजस्थान के कोटा में ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. टिकटॉक वीडियो बनाने के चक्कर में 12 साल के लडक़े ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, छठी क्लास में पढऩे वाला लडक़ा घटना के वक्त हाथ में चूड़ी और मंगलसूत्र पहना हुआ था। पुलिस ने कहा कि शायद बच्चा टिकटॉक वीडियो बनाने की तैयारी में था। ये घटना कोटा के विज्ञान नगर में हुई।



पुलिस के मुताबिक, लडक़ा सोमवार रात को कमरे में सोने निकल गया था. लेकिन अगले दिन उसका शव घर के बाथरूम में पाया गया और उसके गले में लोहे की चेन लिपटी थी. परिवार ने जैसे ही उसको देखा तो तुरंत अस्तपाल ले गए. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
WP-GROUP

एसएचओ मुमिंद्र सिंह ने कहा- शुरुआती जांच से पता चलता है कि बच्चे ने खुद को गलती से मार लिया. वो शायद टिकटॉक पर वीडियो बनाने की तैयारी में था।

लडक़े के पिता ने कहा कि उसे मोबाइल पर वीडियो गेम खेलने का बहुत शौक था और उसने टिकटॉक ऐप्प भी डाउनलोड किया था। लडक़े के पिता ने बताया कि वो सोमवार की पूरी रात जगा हुआ था और फोन पर मोबाइल गेम खेल रहा था।

यह भी देखें : 

रायपुर : 25 लाख की लाटरी का झांसा देकर युवती से 61 हजार की ठगी…

Back to top button
close