क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : 25 लाख की लाटरी का झांसा देकर युवती से 61 हजार की ठगी…

रायपुर। 25 लाख रुपये के लाटरी लगने की बात कहकर एक युवती हजारों रुपये की धोखाधड़ी किये जाने की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज की गई है।



मिली जानकारी के अनुसार दुलारीनगर कैलाशपुरी कोतवाली रायपुर निवासी माधुरी नाग 22 वर्ष पिता शिवराज नाग ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि मोबाईल फोन क्रमांक 0040762338981का धारक ने प्रार्थिया के मोबाईल फोन पर कॉल करके सीबीसी में 25 लाख रुपये का लाटरी लगने की बात कहकर झांसे में लिया व 25 लाख रुपये प्राप्त करने के लिये तीन बार अलग-अलग किस्तों में 61 हजार रुपये अपने खाते में जमा करवा लिया।
WP-GROUP

प्रार्थिया को जब खुद के साथ धोखाधड़ी हो जाने का एहसास हुआ तो उसने थाने में जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने मोबाईल फोन नंबर को आधार बनाकर अपराध कायम कर जांच में लिया है।

यह भी देखें : 

रायपुर : प्रलोभन देकर बनाया शारीरिक संबंध…शादी से इंकार करने पर…

Back to top button
close