
रायपुर। 25 लाख रुपये के लाटरी लगने की बात कहकर एक युवती हजारों रुपये की धोखाधड़ी किये जाने की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार दुलारीनगर कैलाशपुरी कोतवाली रायपुर निवासी माधुरी नाग 22 वर्ष पिता शिवराज नाग ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि मोबाईल फोन क्रमांक 0040762338981का धारक ने प्रार्थिया के मोबाईल फोन पर कॉल करके सीबीसी में 25 लाख रुपये का लाटरी लगने की बात कहकर झांसे में लिया व 25 लाख रुपये प्राप्त करने के लिये तीन बार अलग-अलग किस्तों में 61 हजार रुपये अपने खाते में जमा करवा लिया।
प्रार्थिया को जब खुद के साथ धोखाधड़ी हो जाने का एहसास हुआ तो उसने थाने में जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने मोबाईल फोन नंबर को आधार बनाकर अपराध कायम कर जांच में लिया है।
यह भी देखें :
रायपुर : प्रलोभन देकर बनाया शारीरिक संबंध…शादी से इंकार करने पर…