वायरल

ऐसा भी क्या मोटापा…कि अस्पताल ले जाने एंबुलेंस नहीं…मिलिट्री बुलानी पड़ जाए…!

पाकिस्तान के सबसे वजनी शख्स को अस्पताल ले जाने मिलिट्री का सहारा लेना पड़ा। दरअसल, इस शख्स का वजन 330 किलोग्राम से भी अधिक है।

एक समाचार एजेंसी के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के सबसे वजनी इंसान नूर हसन को उसके उपचार के लिए लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस शख्स का वजन 330 किलोग्राम से अधिक है।



पंजाब क्षेत्र के सादिकाबाद जिले के रहने वाले नूर हसन को अस्पताल ले जाने का काम नागरिकों के एक समूह और सैन्य बचाव दल ने मिलकर एक विशेष सैन्य हेलीकॉप्टर की मदद से किया। हसन को उनके घर से बाहर निकालने के लिए दीवार को तोडऩा पड़ा क्योंकि घर के मेन गेट से उन्हें बाहर निकालना संभव नहीं था।
WP-GROUP

आपको बता दें कि इससे पहले साल 2017 में 360 किलो के पाकिस्तान के सबसे वजनदार व्यक्ति का उपचार लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के माध्यम से किया गया जिसके बाद उसका वजन घटकर 200 किलो से कम हो गया था।

यह भी देखें : 

क्या आपकी गाड़ी भी बैटरी से चलती है…तो आपके काम की है ये खबर… ई-रिक्शा चलाने वालों को सरकार ने दी बड़ी राहत…रजिस्ट्रेशन फीस होगा माफ

Back to top button
close