पड़ोसी के घर में तांका-झांकी कर रही थी महिला…तभी हुआ कुछ ऐसा कि बिन बुलाए ही आ गई आफत…करनी पड़ी जतन… वरना…

कुछ महिलाओं को अक्सर अपने पास-पड़ोस की तांका-झांकी की आदत रहती है। वे यह नहीं देखती कि इससे उनको कितना नुकसान उठाना पड़ सकता है। कुछ ऐसा ही हुआ कोलंबिया के लॉ वर्जिनिया में, जहां दूसरों के घर की तांका-झांकी कर रही एक महिला का सिर दरवाजे के ग्रिल पर ही फंस गया और इसे निकालने पुलिस तक बुलानी पड़ी। वैसे मीडिया में ये खबर वायरल होते ही सबकी हंसी छूट रही है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, मेटल के दरवाजे में अपनी सिर डालते ही महिला वहां फंस गई. उस महिला का सिर मेटल के दरवाजे में करीब 5 घंटे तक फंसा रहा। पुलिस की कड़ी कोशिशों के बाद उस महिला का सिर दरवाजे से बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि पहले इस महिला घर की दीवारों और दरवाज़े के बाहर से पड़ोसियों की बातें सुनने की कोशिश की. जब काफी देर तक उसे कुछ सुनाई नहीं दिया तो उसने मेटल के बने घर के दरवाजे के फ्रेम में अपना सिर अंदर डाल दिया, जिससे उसे अंदर की बातें साफ सुनाई दें.
लेकिन दुर्भाग्यवश, उसका सिर दरवाज़े में फंस गया, तमाम कोशिशों के बाद जब वो सिर नहीं निकाल पाई तो फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।
महिला की इस हरकत को देख जिसने भी ये वाकया देखा अपनी हंसी रोक नहीं पाया. यहां तक कि इसे बचाने आए फायर ब्रिगेड कर्मचारी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
यह भी देखें :