आधी रात MBBS की छात्रा को पार्क ले गया था डॉक्टर…फिर किया बीयर पीने का ऑफर…छात्रा ने वापस चलने को कहा…तो जबरदस्ती पकडक़र किया ये घिनौना काम…

नवी मुंबई के वशी स्थित एक म्यूनिसिपल कॉलेज के सीनियर डॉक्टर पर इंटर्न ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।
वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कॉलेज प्रशासन ने इंटर्न को आरोपी के साथ आमने-सामने बैठकर मीटिंग करने और आरोपों को जांचने की सलाह दी. हालांकि, इससे पहले ही पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया
पीडि़त छात्रा नवी मुंबई के नेरूल के एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। 25 मई, शनिवार को आधी रात (12.45 बजे) में आरोपी डॉक्टर अनुराग नारवाडे (सर्जन एंड कंसल्टेंट) ने पीडि़ता को एक काम के लिए पास के हॉस्पिटल में साथ चलने को कहा।
उसने छात्रा को बाइक पर बिठाया और हॉस्पिटल के पीछे पार्क में ले गया. इसके बाद उसने बैग खोलकर बीयर की दो बोतल निकाल ली। पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर ने छात्रा को बीयर ऑफर की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और वापस ले चलने को कहा।
लेकिन डॉक्टर ने दोनों बोतल बीयर पीने के बाद छात्रा को जबर्दस्ती छूने की कोशिश की, छात्रा के पलटने के बाद उसने बलपूर्वक पकड़ लिया और जबरदस्ती किस करने लगा. आखिरकार छात्रा किसी तरह धक्का देकर वहां से भाग निकली।
यह भी देखें :
वर्ल्ड कप का आगाज करने टीम इंडिया मैदान पर पहुंची…मैच में बारिश के आसार…