वायरल

राजनीतिक रैली, धरना-प्रदर्शन तो बहुत देखें और सुने होंगे…पर अपनी प्रेमिका को पाने प्रेमी ने किया कुछ ऐसा कि यकीन ही नहीं होगी…

अपने प्यार को पाने लोग ना जानें क्या-क्या जतन किया करते हैं। कहीं शोले फिल्म स्टाइल में वीरू टंकी पर चढक़र रिंझाता है तो कहीं दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की तर्ज पर घरवालों को खुश करने नए-नए जतन किया करते हैं। पर पश्चिम बंगाल में अपनी प्रेमिका को पाने प्रेमी ने ऐसा कि देखने वाले भी अवाक रह गए। लेकिन अंतत: प्रेमी को लोगों का समर्थन मिला और प्यार का सुखद अंत शादी के रूप में हुआ।

दरअसल, पश्चिम बंगाल में एक प्रेमिका अपनी प्रेमी को छोडक़र दूसरे से शादी करने जा रही थी। इस बात को प्रेमी बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने प्रेमिका के घर के आगे की भूख हड़ताल शुरू कर दी। मामला धुपगुरी का बताया जा रहा है।



मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, दोनों के बीच पिछले आठ साल से प्रेम संबंध चल रहा था. तभी अचानक प्रेमिका लिपिका ने प्रेमी अनंत बर्मन से बात करना बंद कर दी। प्रेमी अनंत बर्मन को लगा कि शायद उसकी प्रेमिका लिपिका उससे नाराज चल रही है, लेकिन कुछ दिन बाद लिपिका ने अपने सोशल मीडिया पर सभी अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिए।

प्रेमी अनंत बर्मन को शक हुआ तो उसने किसी तरह प्रेमिका लिपिका के घर का पता निकाला. लिपिका के करीबियों से अनंत को यह पता लगा कि लिपिका की कहीं शादी तय हो गई है।

इससे आहत प्रेमी अनंत बर्मन प्रेमिका लिपिका के घर के सामने धरने पर बैठ गया और भूख हड़ताल शुरू कर दी. अनंत अपने हाथ में एक पोस्टर भी लिए हुआ था जिसमें उसने लिख रखा था कि मेरे आठ साल मुझे लौटा दो।
WP-GROUP

सडक़ पर धरने पर बैठे प्रेमी अनंत बर्मन पर आने जाने वालों की नजर पड़ी तो उनके पास भीड़ जमा हो गई. उनकी बात सुनकर लोग भी अनंत के समर्थन में आ गए। इस बीच जिस लडक़े से लिपिका की शादी तय हुई वह भी मौके पर आया और अनंत पर उसकी नजर पड़ी.

युवक ने पुलिस बुलाई इसके बावजूद अनंत धरने से नहीं हटा. उसकी भूख हड़ताल जारी रही। अनंत की सेहत खराब होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और लिपिका उससे शादी के लिए राजी हो गई. इसके बाद दोनों ने मंदिर में जाकर शादी रचाई।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: एक ही बाइक पर सवार थे चार दोस्त…अज्ञात वाहन ने मार दी ठोकर…घटना स्थल पर ही चारों की मौत…

Back to top button
close