
दुर्ग। दुर्ग में बीती देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा देर रात करीब 2 बजे की है। बाइक सवार युवकों को किसी ट्रक या लॉरी जैसी बड़ी गाडिय़ों से टक्कर मारने की आशंका जताई जा रही है। सभी मृतक दुर्ग के रहने वाले हैं।
घटना पुलगांव नाला ओवरब्रिज की बताई जा रही है। सभी युवक एक ही बाइक में सवार होकर राजनांदगांव की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान अज्ञात वाहन ने गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से घटना स्थल पर ही चारों युवक की मौत हो गई। सभी बाइक सवार युवक इस कदर से वाहन में फंस गए थे कि, काफी दूर तक घिसटते हुए चले गए, चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम दीपक नेताम, रोहित यादव, सोहन देवांगन, दीपक यादव बताया जा रहा है। ये घटना आमने सामने की टक्कर में हुई है, एक्सीडेंट के हालात देखकर लग रहा है कि गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी, टक्कर के बाद बाइक सवार युवक गाड़ी में फंस गए और फिर काफी दूर तक चले गए।
घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। वाहन की तलाश की जा रही है।
यह भी देखें :
बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू आज रद्द…कुछ अन्य गाड़ियां भी रहेंगी प्रभावित…