Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू आज रद्द…कुछ अन्य गाड़ियां भी रहेंगी प्रभावित…

रायपुर। बिलासपुर से कटनी के मध्य फेरे लगाने वाली मेमू 4 जून को रद्द रहेगी। इसके अन्य कुछ गाडिय़ों को विलंब सेे रवाना किया जाएगा।

ज्ञात हो कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन में सुरक्षा के दृृष्टिकोण से सीमित ऊंचाई के सबवे के निर्माण कार्य पश्चात् समपार फाटकों को बंद किये जाने का कार्य प्रगति पर है।



मंगलवार को सीआईसी सेक्शन के हर्री यार्ड में स्थित मानवरहित समपार संख्या बीके-41 (हर्री फाटक) एवं हर्री-वेंकटनगर स्टेशनों के मध्य स्थित मानवसहित समपार संख्या बीके-44 (भस्कुरा फाटक) फाटकों में ब्लॉक लेकर सीमित ऊंचाई सबवे के पूर्व ढलित खण्डों को लॉचिंग करने का कार्य किया जाएगा।

इसके कारण 04 जून को गाड़ी संख्या 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू रद््द रहेगी, वहीं 03 जून को कानपुर से रवाना की गई गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना किया गया। रींवा से आज रवाना हुई गाड़ी संख्या 18248 रींवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 06.30 घंटे देरी से रवाना की गई।
WP-GROUP

हरिद्वार से चलने वाली गाड़ी संख्या 18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस आज 05 घंटे देरी से रवाना की गई। इन गाडिय़ों को विलंब से रवाना किए जाने के कारण 4 जून को ये गाडिय़ां विलंब से बिलासपुर पहुंचेंगी। इसी प्रकार 4 जून को गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को कटनी-पेण्ड्रारोड के मध्य 02 घंटे नियंत्रित की जाएगी।

यह भी देखें : 

VIDEO: एक बार फिर गोलियों की आवाज से थराई राजधानी…लेनदेन की बात पर युवक को मार दी गोली…स्थिति गंभीर…अस्पताल में भर्ती…आरोपी फरार…

Back to top button
close