वायरल

लडक़ी को कसरत करते देख युवक जिम में ही करने लगा ये घिनौनी हरकत… वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल…

साउथ अफ्रीका के वेस्टर्न केप इलाके में एक युवक की घिनौनी हरकत का वीडियो वायरल होते ही बवाल मचा हुआ है। इस शर्मनाक घटना को लेकर लोगों ने इस युवक पर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी है।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, वेस्टर्न केप के स्टैलेनबॉश में एक जिम के अंदर एक युवती को एक्सरसाइज करता देख पास में ही कसरत कर रहे सनकी युवक ने अपने शॉर्ट्स के अंदर ही मास्टबेशन (हस्तमैथुन) करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं तस्वीरों में इस दौरान आरोपी युवक मोबाइल फोन में कुछ देखता हुआ भी नजर आ रहा है।

वीडियो और तस्वीर के वायरल होने के बाद अब इस युवक पर कार्रवाई की मांग शुरू हो गई है। आरोपी युवक की उम्र सिर्फ 18 साल है। हालांकि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है लेकिन उसे कोर्ट में पेशी के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है।





WP-GROUP

बताया जा रहा है कि लाल टीशर्ट और शॉर्टस में युवती से कुछ ही दूरी पर बैठे युवक को इस तरह सरेआम आपत्तिजनक हरकत करते हुए देखकर जिम में मौजूद दूसरे लोगों ने उसकी तस्वीर ले ली और वीडियो बना लिया लिया जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिम ने आरोपी युवक पर जीवन भर के लिए बैन लगा दिया है. अब उसे जिम में एंट्री नहीं मिलेगी।

यह भी देखें : 

जिसके लिए पंडित ने पढ़े थे मंत्र…उसी के साथ भाग गई दुल्हन…गांव में होने लगी चर्चा… तभी खुला राज…कुछ ऐसे थे रिश्ते…

Back to top button
close