वायरल

VIDEO: रेलवे स्टेशन पर इडली खाने से पहले जरूर देखें ये वीडियो…आप भी कहेंगे… हे राम! नींबू शरबत के बाद अब इडली भी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वैसे इस वीडियो के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है, कि ये कब का है। लेकिन मीडिया रिपोट्र्स में यह वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है। जिसमें दुकानदार बोरीवली रेलवे स्टेशन के शौचालय से पानी लेता देखा गया है। वीडियो में फेरीवाला जो फुटपाथ पर एक इडली स्टॉल चलाता है वह चटनी तैयार करने के लिए एक शौचालय से पानी लाते देखा जा सकता है जिसे डिश के साथ परोसा जाता है।

अब इस वीडियो को देखकर तो आपके मुंह से भी यही निकलेगा ना… हे राम! नींबू शरबत के बाद इडली भी गंदे पानी से। जैसे कि इस वीडियो को ट्विटर पर सुनील कुमार सिंह नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है- हे राम! नींबू शरबत के बाद अब इडली भी गंदे पानी से !!





WP-GROUP

इस वायरल वीडियो में इडली विक्रेता इडली के लिए बोरावली स्टेशन के शौचालय से गंदा पानी लेते हुए दिख रहा है। यूजर ने इस ट्वीट में बंबई मुंसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी), फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए), मुंबई पुलिस और पश्चिमी रेलवे को भी टैग किया।

45 सेकेंड के इस वीडियो में समय और तारीख का जिक्र नहीं है। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने जांच शुरू की है।

यह भी देखें : 

यहां बिना हेलमेट वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल…लागू हुआ ‘हेलमेट नहीं तो ईंधन नहीं नियम…बहसबाजी की तो…

Back to top button
close