वायरल

यहां बिना हेलमेट वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल…लागू हुआ ‘हेलमेट नहीं तो ईंधन नहीं नियम…बहसबाजी की तो…

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दो पहिया वाहन चालकों को आज से बिना हेलमेट के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं मिलेगा। इस फैसले को लेकर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के उद्देश्य से एक जून से दोपहिया चलाने वालों के लिए ‘हेलमेट नहीं तो ईंधन नहीं नियम लागू किया जा रहा है।

जिलाधिकारी के मुताबिक प्रशासन की तरफ से निर्देश दिये गये है कि एक जून से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पहने तेल डलवाने आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाए. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी पेट्रोल पंप के मालिक को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।





WP-GROUP

अधिकारी ने बताया कि यदि कोई वाहन चालक किसी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने का प्रयास करेगा या किसी पेट्रोल पंपकर्मी के साथ अभद्रता करेगा तो ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन की ओर से कड़े कदम उठाए जाएंगे।

यह भी देखें : 

सोनिया गांधी को CM भूपेश बघेल ने Tweet कर दी बधाई…कहा…आपके नेतृत्व में संविधान की रक्षा और विचारधारा की प्रभावी लड़ाई जारी रहेगी…

Back to top button
close