वायरल

भीषण सड़क हादसे में 4 MBBS छात्रों की मौत…एक गंभीर

नोएडा। मंगलवार को बागपत-गाजियाबाद बॉर्डर के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक हादसा हो गया, जिसमें 4 स्टूडेंट्स की मौत हो गई, जबकि पांचवां गंभीर रूप से घायल है। दरअसल, उनकी कार एक मिनी ट्रक से टकरा गई।

खबर के मुताबिक, पांचों ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में मेडिसिन की पढ़ाई कर रहे थे। हादसा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में हुआ। वे सभी हिमाचल प्रदेश में छुट्टी से वापस आ रहे थे।



चंदीनगर पुलिस स्टेशन के मुताबिक, कार के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से चारों छात्रों की मौत हो गई। घटनास्थल के एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि कार लगभग 120-130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा कर रही थी।

संभवत: ड्राइवर ने बाईं ओर एक मिनी-ट्रक को खड़ा देखा, जिसके बाद ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे कार पर उसका कंट्रोल नहीं रहा। कार पलट गई, स्किड हो गई और ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी।
WP-GROUP

पुलिस ने मृतकों की पहचान दिल्ली की करिश्मा ढींगरा, लुधियाना के कांत ढींगरा, उत्तर प्रदेश के रामपुर के शोएब और राजस्थान के गंगा नगर के अभिषेक सोनी के रूप में की है। घायल छात्रा की पहचान मुरादाबाद की अंचल राणा के रूप में की गई। शारदा विश्वविद्यालय के प्रबंधन ने कहा कि सभी एमबीबीएस छात्र थे।

यह भी देखें : 

मतगणना के लिए ड्यूटी में तैनात जवान की हार्टअटैक से मौत…CRPF 188वीं बटालियन में था पदस्थ…विशाखापटनम का रहने वाला है…

Back to top button
close