वायरल

गर्लफ्रेंड को मिलने के बहाने गार्डन में बुलाया…बनाया संबंध…फिर करना चाहा ऐसी हरकत… इंकार करने पर कर दिया ये हाल….

उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स ने पहले तो अपनी 45 वर्षीय गर्लफ्रेंड को मिलने के बहाने गार्डन में बुलाया। फिर वहीं उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद दुबारा वह फिर संबंध बनाने की जिद करने लगा, इस पर महिला ने साफ इंकार कर दिया तो गुस्साए शख्स से उस पर तेजाब डाल दिया।





WP-GROUP

फिलहाल, महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी नसीमउल्ला के साथ महिला के पांच साल से संबंध थे।

गुरुवार रात आरोपी ने महिला को बाग में बुलाया और वहीं उसके साथ संबंध बनाये। उन्होंने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से बताया कि इसके बाद आरोपी ने महिला के साथ दोबारा संबंध बनाने चाहे परंतु महिला ने मना कर दिया। इस पर गुस्साये आरोपी ने वहीं रखा तेजाब महिला के पर डाल दिया।

यह भी देखें : 

बच्ची का अपहरण…बाइक से भागा आरोपी…खत्म हो गया पेट्रोल…फिर चढ़ा गया लोगों के हत्थे…और फिर…

Back to top button
close