क्राइमदेश -विदेश

बच्ची का अपहरण…बाइक से भागा आरोपी…खत्म हो गया पेट्रोल…फिर चढ़ा गया लोगों के हत्थे…और फिर…

युमनानगर (हरियाणा)। घर के बाहर खेल रही आठ साल की बच्ची को उठा ले जाने वाला आरोपी की गाड़ी में पेट्रोल खत्म हो गया। इसके बाद पीछा कर रहे लोगों ने उसे दबोच लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा में यमुनानगर जिले के मुकारमपुर गांव में घर के बाहर खेल रही आठ साल की बच्ची का एक युवक मोहम्द मुस्तफा ने अपहरण कर लिया। जैसे ही उसने बच्ची को बिठाया वहां खेल रहे दूसरे बच्चों ने शोर मचाना शुरु कर दिया।





WP-GROUP

इसके बाद आसपास रहने वाले लोगों ने आरोपी का पीछा करना शुरु किया, लेकिन वह भाग निकला। इसके बाद भी लोग उसका पीछा करते रहे। रास्ते में सबापुर गांव के पास आरोपी की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया, जिससे वहां भाग नहीं पाया और पीछा कर रहे लोगों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : कैप्सूल वाहन से टकराई सरकारी बोलेरो…3 की मौत… मृतकों में विद्युत विभाग की जेई और 10 माह का मासूम भी…

Back to top button
close