Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : कैप्सूल वाहन से टकराई सरकारी बोलेरो…3 की मौत… मृतकों में विद्युत विभाग की जेई और 10 माह का मासूम भी…

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के डभरा थाना क्षेत्र में बीती रात हुए एक दर्दनाक सडक़ हादसे में 2 महिलाओं सहित एक मासूम की मौत हो गई। मरने वालों में सक्ति में विद्युत विभाग में पदस्थ महिला जेई नेहा महंत एवं उसका 10 माह के बेटे तन्मय महंत भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि जांजगीर में पदस्थ कृषि वैज्ञानिक खेमा दास का परिवार शादी कार्यक्रम हेतु कुधरी आए हुए थे तभी भद्री चौकी के पास कैप्सूल वाहन ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो सवार 8 लोगों में से 2 महिला एवं 1 बच्चे की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई।





WP-GROUP

वहीं 5 लोग घायल हैं जिसे पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से तत्काल इलाज के लिए खरसिया सिविल अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती किया गया। बताया जा रहा है, दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो वाहन शासकीय वाहन है। जांजगीर में पदस्थ कृषि वैज्ञानिक खेमा दास के परिवार शादी कार्यक्रम हेतु कुधरी आए हुए थे और लौटते वक्त भदरी चौक के पास यह घटना हो गई।

यह भी देखें : 

पटवारी 9 साल तक करता रहा शारीरिक शोषणा…गर्भवती हुई तो कराया ऑर्बशन…फिर दोस्तों के सामने परोसा….गैंगरेप…

Back to top button
close