
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसे लेकर आज कांग्रेस की बैठक राजीव भवन में हो रही है।
पीसीसी कार्यकारिणी की बैठक में महामंत्री, उपाध्यक्षों और कार्यकारिणी सदस्यों के साथ चर्चा शुरू हुई। इसके बाद एक बजे पीसीसी कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक हुई। वहीं दोपहर 2 बजे संचार विभाग के सदस्यों की बैठक होगी। बैठकों में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो रही है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में नवंबर-दिसंबर महीने में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीटों के साथ शानदार वापसी की है। लिहाजा अब पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए जुट गई है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं। विधानसभा चुनाव में जीत से उत्साहित कांग्रेस लोकसभा में जीत के पूरी ताकत झोंकेगी।