Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

CBSE के छात्रों के लिए जरूरी खबर… अब इस तारीख तक कर सकते हैं पूरक और अवसर परीक्षा के लिए आवेदन…

रायपुर। छत्त्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी और हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक पूरक और अवसर परीक्षा 2020 के आवेदन पत्र आनलाइन प्रविष्ट करने की तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस संबंध में सभी प्राचार्यों, संस्थाओं को निर्देशित किया है कि निर्धारित तिथि में पूरक और अवसर परीक्षा के आवेदन पत्र आनलाइन प्रविष्टि करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।



छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी व्यवसायिक पूरक परीक्षा 28 नवंबर से प्रारंभ होगी। डीएलएड प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा भी पूरक परीक्षा के साथ ली जाएगी। प्राचार्य एससी दास ने बताया कि हाई स्कूल हाई सेकेंडरी व हायर सेकेंडरी व्यवसायिक पूरक परीक्षा 2020 के लिए आवेदन पत्र 24 अगस्त से भरे जाएंगे।

इस वर्ष हाईस्कूल पूरक पूरक अवसर परीक्षा नियमित विद्यार्थी जिस संस्था में नियमित अध्ययनरत उसी संस्था को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा तथा स्वाध्यायी छात्रों के लिए छात्रों के लिए जिस संस्था पत्र जमा किया था। उसी संस्था को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। अन्य जानकारी के लिए परीक्षा केंद्र शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

हायर सेकेंडरी की परीक्षा नवंबर 2020 से 15 दिसंबर तक सुबह 8ः30 से 11ः30 बजे तक संपन्न होगी। उसी तरह हाई स्कूल की परीक्षा 28 नवंबर से नौ दिसंबर तक होगी। परीक्षा का समय दोपहर एक बजे से चार बजे तक होगी।

Back to top button
close