वायरल

क्या आप भी करते हैं कुछ ऐसा काम…तो जरूर बरतें सावधानियां… वरना हो सकता है गंभीर नुकसान….

मुंबई में 16 साल की एक लडक़ी को मां-बाप ने इसलिए घर में बंद कर दिया क्योंकि वह पढ़ाई करे और बाहर नहीं जाए। मां-बाप खुद एक शादी समारोह में गए थे. लेकिन इसी दौरान आग लगने से बेटी जिंदा जल गई।





WP-GROUP

ये मामला मुंबई के दादर पश्चिम का है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा है कि लडक़ी को एक कमरे के फ्लैट में पैरेंट्स ने लॉक कर दिया था। दोपहर के करीब 12.45 बजे पड़ोसियों को धुआं उठता दिखा थाष पुलिस अधिकारी के मुताबिक, फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में करीब एक घंटे का वक्त लगा। हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी देखें : 

VIDEO: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की हार से टूटा बच्‍चों का दिल…यूं निकाली भड़ास

Back to top button
close