देश -विदेश
गुजरात के आदिवासी मंत्री पर आदिवासियों ने किया हमला

सूरत। गुजरात में मंत्री गणपत वसावा पर आदिवासियों ने हमला कर दिया है। आदिवासी सम्मेलन को लेकर एक सभा के लिए राजपीपला में आए थे। यहां पर आदिवासियों ने उनका विरोध किया और उनके काफिले पर पथराव कर दिया। वसावा गुजरात सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री के साथ ही आदिम जाति विकास मंत्रालय भी संभालते हैं। बताया जा रहा है कि आदिवासियों की जमीन से जुड़ी समस्याएं लंबे समय से लंबित हैं जिसके चलते आदिवासी सरकार से नाराज हैं और इसी नाराजगी के चलते उन्होंने वसावा के काफिले पर हमला किया। विरोध प्रदर्शन के बाद वसावा को कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चले गए। वसावा भी आदिवासी समाज से ही आते हैं।